हँसी है दुःखी है तो कहीं प्यार है,
तो नाराजगी भी साथ है ,
कहीं मज़ाक है तो कहीं गुस्सा,
तो लड़ाई तो कहीं प्यार वाली नोक झोंक भी,
फिर भी सब साथ है
कोई पास पास तो कोई दूर दूर..
क्यूँ, ये तो हक है जो बात खास है
क्यूंकि हम सारे दोस्त है...
No comments:
Post a Comment