एक सवाल उस खुदा से
कौन हूँ मै?
क्यूँ हूँ मै?
खुद की तलाश मे
उदास हूँ मै
ये न जान कर अबतक
किसलिए बनाया है तू मुझे
गिरता सम्भलता खोज रहा हूँ
अस्तित्व मै अपना
तूने ईस दुनिया मे
बसाया है जिव अनेक
क्या राज है ईस दुनिया का
क्यूँ बनाया है तू ईसे
मुझसे तेरी ये नाराजगी कैसी
तेरी जवाब ना पाकर
उदास हूँ मै
उदास हूँ मैं ।।
-----विमल चन्द्र
कौन हूँ मै?
क्यूँ हूँ मै?
खुद की तलाश मे
उदास हूँ मै
ये न जान कर अबतक
किसलिए बनाया है तू मुझे
गिरता सम्भलता खोज रहा हूँ
अस्तित्व मै अपना
तूने ईस दुनिया मे
बसाया है जिव अनेक
क्या राज है ईस दुनिया का
क्यूँ बनाया है तू ईसे
मुझसे तेरी ये नाराजगी कैसी
तेरी जवाब ना पाकर
उदास हूँ मै
उदास हूँ मैं ।।
-----विमल चन्द्र
No comments:
Post a Comment