Monday, 14 September 2020

सुकून की तलाश

#सुकून_की_तलाश 
सुकून की तलाश मे
वो जो मेरी क्षमताओं और क़ाबिलियतों में निहित हो
ओ सुकून जो मेरी ऊर्जा शक्ति से पुष्पित हो
सुकून की तलाश में
ओ जो  मेरी असीम निर्मल इक्षाओं से निकली ज्वलंत हो
अपनों के आचल की छाँव में रह कर
अपनों की हर ख्वाहिश पूरा करने के लिए जीना
और खुद की वज़ूद को उड़ान देने की
वो सुकून जिसकी तलाश है अभी बाकी
हाँ मैं अभी अपनी क्षमताओं काबिलियतों वो ऊर्जा शक्ति वो निर्मल इक्षाओं को फिर से जगाने मे प्रयासरत हूं
हाँ मैं पूर्ण स्वस्थ होने की लालसा लिए जीवन से डटकर झुँझ रहा हूँ.
मुझे आशा और पूर्ण विश्वाश है  मुझे वो सुकून जरूर हासिल होगी,
जिसमें हर चीज़ निहित होगी खुद की पुरूषार्थ ऊपर वाले की चाहत और अपनों की दुआएँ.


No comments:

Post a Comment