ये जीवन "मैं से हम" तक का ही सफर तो है।
ये जीवन "खोकर पाने" का ही पर्याय तो है।
जीवन एक खोज है उस "मैं में हम की खोज" ।
ये जीवन जन्म मरण के सफर
को "एक अर्थ की तलाश" ही तो है।
"प्रेम की वास्तविकता" ही तो इस जीवन का आधार है।
उस "मैं से हम के सफर का प्रेम" ही तो जीवन है।
ये जीवन "खोकर पाने" का ही पर्याय तो है।
जीवन एक खोज है उस "मैं में हम की खोज" ।
ये जीवन जन्म मरण के सफर
को "एक अर्थ की तलाश" ही तो है।
"प्रेम की वास्तविकता" ही तो इस जीवन का आधार है।
उस "मैं से हम के सफर का प्रेम" ही तो जीवन है।
No comments:
Post a Comment