Wednesday, 23 October 2019

एक एहसास .....
अनगिनत किस्से थे हमारे आपके,
हर किस्से की शुरूआत थी आपसे,
ढेरों बाते थे कहने को  आपसे ,
पर न कह सके आपके  चले जाने से ,
आँखों ही आँखों में  टूट के बिखर गए सारे सपने ,
हम मिले भी नही जरा तबियत से और बिछड़ गए ....
एक बार जो हमने कभी हकीकत समझ लिया होता ,
तो आईने से इसतरह हम बात न करते ,
क्या खोया दिया है हमने ,
कास एक बार तो मिलकर हम बता पाते ....